इस बार मुंगीलाल के गरबा महोत्सव मे होगी मुंगीलाल विद्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार से एन्ट्री
अकोला-विगत 17 वर्ष से स्थानीय मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय प्रांगण मे आयोजित श्री गुजराती नवरात्री महोत्सव समिती का गरबा महोत्सव दि.26 सप्टेंबर से प्रारंभ हो रहा हैं.यह गरबा महोत्सव दि 4 अकटुंबर तक चलेगा.इस महोत्सव की तयारी एवं मंडप निर्माण जोरोशोरोपर शूरु हैं.अकोलावासी नागरीको हेतू सांस्कृतिक उपक्रम की झाकी रहे इस महोत्सव मे आने के लिये प्रवेश हर वर्ष जीएस कॉन्व्हेंट के रास्ते से होता था.किंतु इस वर्ष गरबा महोत्सव की भव्यता एवं व्यापकता देखते हुये प्रेक्षकवर्ग को अब यह प्रवेश सर्वोपचार रुग्णालय के मार्ग के मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार से दिया जायेगा.समिती के अध्यक्ष वालजीभाई पटेल की अध्यक्षता मे हाल ही मे संपन्न हुये समिती की बैठक मे प्रेक्षकवर्ग की सुविधा हेतू यह निर्णय लिया गया.
प्रवेशद्वार के आहाते मे ही टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर के वाहनो के पार्किंग की संपूर्ण व्यवस्था प्रांगण मे की गयी हैं.इससे वाहनो के पार्किंग का प्रश्न नही रहा हैं. जुने प्रवेशद्वार समीप अब भव्य स्टेज निर्माण किया जा रहा हैं.ऐसी जानकारी गुजराती नवरात्री महोत्सव समिती के कार्यकारी हरीश लाखानी एवं हेमेन्द्र राजगुरू ने दी.इस भक्तिमय माता के जागरण मे नागरिको ने बडी संख्या मे समिल्लीत होने का आवाहन मनोजभाई भीमजियानी,आशिष वखारीया,विनोदभाई धाबलिया,दिलीपभाई सोनी, अरविंदभाई पटेल,भरतभाई मकवाना,किरीटभाई शाह आदीं ने किया.
0 Comments