Akola MIM demands action against Amravati MP Navneet Rana: अमरावती सांसद नवनीत राणा पर अकोला एमआईएम ने की कारवाई की मांग
अकोला- अमरावती खासदार नवनीत राना ने लोगों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय अपनी गंदी राजनीति के फायदे के लिए उलझाने का काम शुरू किया है दो समाजों को आपस में लड़वाने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है हाल ही में अमरावती में एक पीड़ित लड़की पढ़ाई करने के लिए अपनी मर्जी से घर से निकली थी जिसे तूल देकर अमरावती खासदार में अपनी राजनीति के लिए यह बोलकर यह लड़की किसी अन्य समाज के लड़के के साथ भागी है और उसे लव जिहाद का नाम देकर एक बड़े समाज को बदनाम करने का काम कर अमरावती में तनाव निर्माण करने की कोशिश की है और अपने बल का दुरुपयोग करके पुलिस प्रशासन को पैरों की जूती समझने जुर्रत की है। इस निंदनीय घटना के विरोध में अकोला एम आई एम आक्रमक हुई और संविधानिक मार्ग से अपना विरोध दर्शाया है एडिशनल एसपी मोनिका रावत के पास लिखी तकरार देकर बताया है कि चाहे जो कोई भी हो लेकिन जब वह कायदे से टकराए संविधानिक पद का दुरुपयोग करें ऐसे आतत्व लोगों पर कानून का शिकंजा कसना चाहिए वरना यह लोग समाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं अगर इन्हें नजरअंदाज करके छोड़ा जाएगा तो यह लोग पुलिस प्रशासन को भी अपनी जूतों की नोक पर रखने का काम करेगे अकोला एमआईएम ने आक्रमक होकर तकरार दी और चेतावनी दी है की भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तकरार देने वालो में आसिफ अहमद खान इरफान खान जावेद खान मोहम्मद सद्दाम कादरी अब्दुल नासीर सय्यद ज़ाहिर आदि मौजूद थे।
0 Comments