Header Ads Widget

इनरव्हील नॉर्थ की मरिजो को अन्नदान सेवा

इनरव्हील नॉर्थ की मरिजो को अन्नदान सेवा
अकोला-रचनात्मक सेवा कार्य मे सेवारत इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ की ओरसे जिला शासकीय असप्ताल मे मरिजो को अन्नदान किया गया.क्लब की अध्यक्ष दिप्ती सिकरिया की अगुवाई मे एवं सीमा मूले  की ओरसे आयोजित इस उपक्रम मे कुल 303 मरीज एवं उनके परिवार ने इस का लाभ लिया. इस अन्नदान मे पुलाव व सूजी हलवा वितरित किया गया.इनरव्हील नॉर्थ ऐसे रचनात्मक उपक्रम नित्य साकार कर रहा है, जरूरत मंदो ने इसका लाभ लेने का आवाहन क्लब अध्यक्ष दीप्ती सिकरिया ने किया.इस समय क्लब सचिव काजल अग्रवाल एवं अन्य सदस्याये  उपस्थित थी. ऐसी जानकारी क्लब की सीसी मुक्ता बगड़िया ने दी.

Post a Comment

0 Comments

close