Header Ads Widget

मनपा वाहन चालक की लापरवाही, बड़ा हादसा टला...!अब तक नहीं पहुंचा कोई महावितरण का अधिकारी व कर्मचारी

मनपा वाहन चालक की लापरवाही, बड़ा हादसा टला

अब तक नहीं पहुंचा कोई महावितरण का अधिकारी व कर्मचारी
अकोला- शहर के नायगांव परिसर में स्थित शाहनवाज पुरा परिसर मे मनपा वाहन चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होने से टला। आपको बता दें कि शाहनवाज पूरा परिसर में मनपा वाहन  407 क्रमांक mh30 एच 5041 जो वहां पर कचरा भरने जेसीबी के साथ पहुंची थी किंतु वाहन को रिवर्स लेते समय उसने अपना वाहन एक गली में डाल दिया उसके पीछे रहने वाला खंबा दिखाई नहीं देने के कारण उसने पिछे से वाहन को धडक दी व फिर तेजी से आगे ले लिया। जिससे बिजली का पोल 407 वाहन में फंस जाने से  खींचा गया व पूरे   बिजली के केबलो पर तान आने के कारण वह जमीन पर गिर गए और यह केवल में से बिजली शुरू थी गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में जब वाहन चालक को लापरवाही के साथ वाहन चलाने का कारन पूछा गया तो उसने नागरिकों से सही ढंग से बात ना करते हुए हमने महावितरण को फोन कर दिया है वह आकर आपकी लाइन चालू कर देंगे ऐसा कहा।  
नागरिकों ने कहा कि अगर किसी की जान चली जाती तो आप क्या करते तो कुछ ना बोलते थे हूए वह गाड़ी घटनास्थल से ले जाने लगा। नागरिकों में इस घटना से काफी रोष व्यक्त किया जा रहा है व संबंधित वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। बिजली के केबल गिरकर एक घंटा होने के बाद भी महावितरण के कर्मचारी वहां नहीं पहुंचे थे।
  जब कॉल किया गया था तो वह कॉल उठाने को भी तैयार नहीं है इसे देखकर लगता है कि मनापा के साथ-साथ महावितरण को भी नागरिकों की जान से कोई लेना देना नहीं है महावितरण के कर्मचारी केवल मीटर बिल अगर 3 महीने नहीं भरा हुआ रहा तो बिल काटने के लिए बराबर समय पर पहुंच जाते हैं। लेकिन जब  बड़ा हादसा हो गया है तो उनका काम था के तुरंत यहां पहुंच जाना लेकिन वह नहीं पहुंचे क्या उन्हें भी मनापा की तरह नागरिकों की जान की परवाह नहीं है ऐसे सवाल स्थानीय नागरिक कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments

close