Header Ads Widget

पार्श्वनाथ युवा मंच ने किया मेधावी छात्रो का सम्मान

पार्श्वनाथ युवा मंच ने किया मेधावी छात्रो का सम्मान 
अकोला- सामाजिक सेवा कार्य मे सेवारत पार्श्वनाथ युवा मंच की ओरसे नर्सरी से बारहवी तक के  समाज के मेधावी छात्रो का सम्मान किया गया.
 जुने शहर के श्री 1008 पार्श्वनाथ संस्थान सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर मे आयोजित इस मेधावी छात्रो के सम्मान  समारोह मे कक्षा नर्सरी से बारहवी तक के अस्सी  मेधावी छात्रो को विविध प्रकार के पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया. ज्येष्ठ समाजसेवी रवींद्र उन्होंने की अध्यक्षता मे संपन्न इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे जगन्नाथ साखरे,संजय बाळकर,राजू गिल्लरकर,सौ प्रज्ञा अवथनकर,सौ अर्चना आगरकर, सौ प्रमिलाताई सोनचळ,सौ आशाताई जुराफे आदी मान्यवर उपस्थित थे.दीप प्रज्वलन एवं मान्यवरो के स्वागत से इस कार्यक्रम का  प्रारंभ हुवा.प्रास्ताविक अरविंद आगरकर ने कर इस मेधावी छात्रो के सम्मान उपक्रम की जानकारी दी. 

संचालन सतीश साखरे ने एवं आभार प्रदर्शन संतोष बाळकर ने किया.कार्यक्रम के सफलता हेतू सतीश साखरे,संतोष बाळकर,राजेश अवथनकर,अरविंद आगरकर,संदीप साखरे, भूषण सोनचळ,निखिल जुराफे आदीं ने मेहनत की.

Post a Comment

0 Comments

close