Akola Police's appeal regarding kidnapping of children:बच्चों के किडनैप को लेकर अकोला पुलिस की अपील
अकोला- जिले में सभी नागरिकों को अकोला जिला पुलिस द्वारा आह्वान किया गया है कि सोशल मीडिया द्वारा छोटे बच्चों को किडनैप करने की टोली कार्यरत होने की कुछ अफवाह फैलाई जा रही है। जिसके चलते सभी नागरिकों को अकोला पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास ना रखें छोटे बच्चों को भगा ले जाने की घटना अकोला जिले में अथवा आसपास के जिले में कहीं भी नहीं घटी है।
छोटे बच्चों को किडनैप करने वाली टोली जिले में कार्यरत नहीं है। जिले में सभी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पुलिस दिन रात लगातार 24 घंटे पेट्रोलिंग कर रही है। जिसके चलते जनता किसी की अफवाहों पर ध्यान ना रखे तथा सभी शाला एवं कॉलेज के मुख्यध्यापक इन्हें पुलिस द्वारा अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाह पर विश्वास ना रखें तथा ऐसा कुछ दिखाई दिया तो करीब के पुलिस स्टेशन में तत्काल उसकी जानकारी दें।
0 Comments