Akola Police: गणेश उत्सव में शानदार कार्य करने पर पुलिस कर्मियों का सत्कार
अकोला- शहर में कानून व्यवस्था कायम रहने हेतु तथा अकोला शहर के अति संवेदनशील गणेश उत्सव के दरमियान तथा गणेश विसर्जन के बंदोबस्त में शानदार कार्य करने पर 13 सितंबर को जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में 9 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का सत्कार एसपी जी श्रीधर द्वारा किया गया। जिसमें एएसआई भानूप्रताप ठाकूर पुराना शहर पुलिस स्टेशन, एएसआई राजेश एस रिंगणे तालूका डि एस बि नियुक्ति पो स्टे कोतवाली, हेड कांस्टेबल महेन्द्र बाहादूरकर पुलिस मूख्यालय, बाळकूष्ण पवार तालूका डि एस नियुक्ति पो स्टे खदान, विजय मूलनक पो स्टे कोतवाली, अलीमोद्दून काझी तालूका डि एस बि, गजानन काचकर डि एस बि, अश्विन सिरसाट पो स्टे कोतवाली, राजेश ठाकूर डाबकी रोड इन सभी को प्रशस्तीपञ देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के उत्सव में ऐसे ही कार्य करते रहें ऐसी आशा इस व्यक्त की गई।
0 Comments