Header Ads Widget

Akola Navratri Special St Bus: नवरात्रि पर अकोला वासियों को जिले की देवीयो का दर्शन कराएंगी एसटी

Akola Navratri Special St Bus: नवरात्रि पर अकोला वासियों को जिले की देवीयो का दर्शन कराएंगी एसटी 
अकोला- 16 सितंबर से  नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस समयावधि में भक्तों को विशेष करके बहनों को देवी का दर्शन की आस रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन महामंडल द्वारा 26 सितंबर से विशेष देवी दर्शन बस स्थानीय पुराना बस स्थानक से सुबह 8:00 बजे छोड़ी जाएगी। यह बस अकोला पुराना बस स्थानक से सुबह 8 बजे निकल कर 8.35 को बालापुर के बाला देवी मंदिर पर पहुंचेंगि। वहां पर बाला देवी का दर्शन होने के बाद 9.20 को बस निकल कर पातूर की ओर रेणुका माता मंदिर पर 10:05 को पहुंचेगी। रेणुका माता का  दर्शन लेकर यह बस 10.50 को राजन खेडा के रास्ते रुद्राणी देवी यहां पर दर्शन लेकर साथ में लाया भोजन खाने के बाद 12.50 को बस दोनद के आसरा माता देवी के दर्शन के लिए निकलेंगी।
 दोनद में आसरा माता का दर्शन लेकर 2.25 को बस कांटेपूर्णा के ढगा देगी (चंडिका देवी) दर्शन के लिए निकलेंगी। चंडिका देवी दर्शन होने के बाद बस 3.50 को निकल कर 4:30 को अकोला के पुराना बस स्थानक में पहुंचेगी। इस देवी दर्शन बस के कारण भक्तों को एक ही दिनों में पांच देवी माताओं की दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इस पूरे यात्रा का किराया बड़ों के लिए 260 रुपए तथा छोटे बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹130 वसुला जाएगा। भक्तों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में महामंडल के विशेष देवी दर्शन बस सेवा का लाभ लेने की अपील पीबि बूंदे बस स्थानक व्यवस्थापक अकोला क्रमांक एक ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close