Header Ads Widget

Akola Muncipal Corporation:अकोला मनपा शहर के हालात से हैं बे खबर ...! सड़कों में जमा है घुटनों तक पानी

Akola Muncipal Corporation:अकोला मनपा शहर के हालात से हैं बेखबर
सड़कों में जमा है घुटनों तक पानी
अकोला- शहर में 2 दिनों पहले जोरदार बारिश हुई जिसमें नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात निर्माण हो गए थे कई परिसरों में घरों के भीतर पानी घुस गया था तो कहीं पर सड़क ही दिखाई नहीं दे रही थी किंतु अब हालात सामान्य होने के बावजूद भी अकोला शहर का प्रमुख मार्ग अकोट स्टैंड से शिवाजी पार्क के बीच में स्थित लड़कियों के आईटीआई कॉलेज के सामने हर बार की तरह इस बार भी नाला ब्लॉक होने के कारण पूरा नाले का पानी सड़क पर जमा हो गया है जहां से वहां ले जाना भी दुश्वार हो गया है। 
इसमें खास बात तो यह है कि अभी तक मनपा द्वारा किसी भी प्रकार की उपायोजना नहीं की गई है। जो नागरिकों को परेशानी का सबब बन रही है। सड़क का मे पानी थमा होने के कारण वहां से वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है।
 तथा दुपहिया वाहन धारक जहां से गाड़ियां विपरीत दिशा से आ रही है वहीं दिशा से अपनी गाड़ियों को ले जा रहे हैं। जिसके यातायात मार्ग पर यातायात बाधित हो सकती है। क्या  मनापा का कार्य केवल टैक्स वसूल नहीं रह गया है? शहर में बुनियादी सुख-सुविधाओं का भाव है एक और म न पा कब ध्यान देंगी ऐसे सवाल नागरिकों द्वारा उपस्थित किए जा रहे हैं। नाले  का गंदा पानी सड़क पर जमा होना स्वास्थ्य के लिए भी वह हानिकारक हो सकता है जिसको लेकर जल्द से जल्द सड़क में का पानी हटाने के लिए प्रयास किया जाए ऐसी मांग नागरिक कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

close