Header Ads Widget

Akola Innerwheel North's Cow Food Campaign:इनरव्हील नॉर्थ का गोभोजन अभियान

Akola Innerwheel North's Cow Food Campaign:इनरव्हील नॉर्थ का गोभोजन अभियान
अकोला-अनेक उपक्रम आयोजित करनेवाले इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ की ओरसे अनेक रचनात्मक उपक्रम चलाये जा रहे हैं.इसी परिपेक्ष मे स्थानीय न्यू राधाकीसन प्लॉट परिसर के आदित्य सिकरिया के घर के बाहर इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ 303 ने गाय की रोटी का एक बहुत ही अच्छा प्रकल्प साकार किया,जिसमें बचा हुआ भोजन गाय को दी जानेवाली रोटी के लिए कचरा के घंटा गाड़ी के पीछे स्टील की बकेट लगाई गई.

जिसमें हर घर का खाना एरियावाले गाय के लिए दे सकते हैं.इस उपक्रम की सराहना हो रही है. इस उपक्रम से परिसर की गोमाताओ को बचा हुवा खाना प्राप्त हो सकता हैं.इस उपक्रम मे क्लब अध्यक्ष दीप्ति सिकरिया,सचिव काजल अग्रवाल,रेवती जोशी,संजना बीलाला,जुली बीलाला के साथ उषा विरक उपस्थित थी. ऐसी जानकारी क्लब की सीसी  मुक्ता बगड़िया ने दी.

Post a Comment

0 Comments

close