Header Ads Widget

Akola Ganesh Visarjan: गणपति बप्पा मोरया-अगले बरस तू जल्दी आ..!

Akola Ganesh Visarjan: गणपति बप्पा मोरया-अगले बरस तू जल्दी आ..!
 २ साल बाद फिर धूमधाम से मूर्तियों का विसर्जन
अकोला- कोविड-१९ लॉकडाउन ने २०२० और २०२१ में गणेश उत्सव की धूमधाम नहीं होने दी थी, लेकिन २ साल बाद यानी इस बार पहले जैसा उत्साह देखने को मिला। १०-दिवसीय गणपति या गणेश उत्सव का देशभर में बड़ी धूमधाम से समापना हुआ। इसबिच इस उत्साह मे किसी भी प्रकार की खलल ना पहुंचे इसलिए जिला पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर खुद आनरोड पुरे हालत पर नियंत्रण रखे हुए थे। गणेश विसर्जन जुलूस का जाएजा लेने हेतू आईजी चंद्रकीशोर मिना भी अकोला पहुंचे उन्होंने पुलिस द्वारा लगाया गया बंदोबस्त की सराहना करते हुए अपना मार्गदर्शन किया व अमरावती के लिए रवाना हो गए। इसवक्त  दमकल विभाग, महावितरण विभाग के कर्मचारी भी संपूर्ण जुलूस समाप्त हुए तक दटे रहे व स्वयं  मुतीaयों  के बिच मे आनेवाली बिजली के तारो को हटाने के लिए महावितरण के कर्मचारी उपर चढकर उन्हें हटा रहे   थे। 
अकोला मे कड़ी सुरक्षा और इंतजामों के साथ मूर्ति विजर्सन हुआ। जिले में शुक्रवार दोपहर  को पहला बाराभाई गणपती निकला जिसकी पुजा जिला पुलिस अधिक्षक ने रेडक्रॉस सोसायटी के सामने की।  उसके  बाद सभी गणपती ढोल नगारो के शहर के प्रमुख मार्गोे से होते हुए विजर्सन स्थल पर रवाना हुए। शुक्रवार शाम को गणेश विजर्सन समारोह के चलते भारी भीड नागरीकों ने की थी।
मूर्ति विजर्सन के लिए १२ स्थानों पर आर्टिफिशियल तालाब बनाए गए थे। जुलूस के  समापन के बाद गणेश उत्सव मंडल के सदस्यों व ईद ए मिलादून्नबी  जुलूस कमेटी के सदस्यों ने  जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, एसडीएम निलेश अपार, आरडीसी संजय खडसे व अन्य अधिकारीयों का सत्कार किया। इसवक्त जिला पुलिस अधिक्षक ने शांतीपूर्वक विसर्जन जुलूस निकालने पर अकोला वासयिों का आभार माना व अपने पुलिस महकमे की भी सराहना की।

Post a Comment

0 Comments

close