Header Ads Widget

Aggarwal Mahila Mandal's dance competition:धमाकेदार रही अग्रवाल महिला मंडल की नृत्य प्रतियोगीता

Aggarwal Mahila Mandal's dance competition:धमाकेदार रही अग्रवाल महिला मंडल की नृत्य प्रतियोगीता
अकोला-अग्रसेन जयंती उत्सव निमित स्थानीय अग्रसेन भवन मे चल रहे सप्ताह उपक्रम को भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.इन उपक्रम मे अग्रवाल महिला मंडल की ओरसे रंगारंग नृत्य एवं अन्य प्रतियोगीता ली गयी.इसमे एक रुपये कॉइन से गहने बनाना।प्रतियोगीता ली गयी.इस स्पर्धा में बहनों ने लाये गहने गहनों ने सब का मन ही मोह लिया.इस स्पर्धा में जज के रूप में पूनम सिंघानिया एवं सुनीता  गुप्ता उपस्थित थी.सभी प्रोजेक्ट इंचार्ज द्वारा  परीक्षको का स्वागत किया गया.इसमे प्रथम ऐश्वर्या झुनझुनवाला रही. द्वितीय पूजा दज्जूका,तृतीय प्रीति विपिन अग्रवाल रही.सांत्वन पुरस्कार नूपुर बंसल को मिला.इसके पश्चात धमाकेदार जोड़ी नृत्य प्रतियोगिता ली गई. केवल महिलाएं और युवतीयो के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी स्पर्धको ने मनमोहक नृत्य कर जल्लोश निर्माण किया.

 इस प्रतियोगीता का परीक्षण  गजानन तोषनीवाल ने किया.प्रोजेक्ट इंचार्ज द्वारा अतिथी का स्वागत किया गया.इसमे प्रथम जोड़ी नायरा बाजोरिया और नेहा अग्रवाल की रही.द्वितीय जोड़ी अनीता मुरारका और मनीषा पाडिया की एवं तृतीय जोड़ी दीक्षा बगड़िया और खुशी गुप्ता की रही.सांत्वन पुरस्कार की जोड़ी प्रतिक्षा अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल रही.विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये.कार्यक्रम मे हौजी हंगामा सम्पन्न हुवा.इस स्पर्धा में  बहनो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया.हौजी हंगामा में उपहारों की बौछार की गई.सभी महिलावर्ग का अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा पाड़िया,सचिव संतोष केडिया, कोषाध्यक्ष वंदना अग्रवाल समेत सभी पदाधिकारीयोने आभार व्यक्त किया.

Post a Comment

0 Comments

close