Header Ads Widget

Action of the Department of Food and Drug Administration: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई....मुर्तिजापुर में गुटखा बेचने वाला एक व्यापारी गिरफ्तार

Action of the Department of Food and Drug Administration: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई
मुर्तिजापुर में गुटखा बेचने वाला एक व्यापारी गिरफ्तार
अकोला,  खाद्य एवं औषधि प्रशासन अकोला  के अधिकारियों ने मुर्तिजापुर  में छापेमारी कर एक व्यापारी को गुटखा व पान मसाला की बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 17 हजार 340 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त सागर तेरकर द्वारा  दी गई जानकारी  अनुसार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी  नितिन नवलकार इन्होंने मे. माँ वैष्णो खुशबू सेंटर, मेन रोड, सिंधी लाइन, मूर्तिजापुर की दुकान पर अचानक चेकिंग की गयी.

 उस समय इस स्थान पर प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ विमल पानमसाला छोटे पाउच, वी-1 सुगंधी तंबाकू छोटे पाउच, विमल पानमसाला बडे पाउच, वी-1 सुगंधी तंबाकू बडे पाउच, वाह पानमसाला, डब्ल्यू च्यूइंग टोबैको, प्रीमियम नजर गुटखा और पान  पराग पान मसाला ऐसा कुल 17 हजार 340 रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री बिक्री के लिए संग्रहित पाई गई। इस स्टॉक को जब्त कर दुकान के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।

मूर्तिजापुर  शहर थाने में संदिग्ध सुरेश गोविंदराम चावला (उम्र 58) खिलाफ अन्न सुरक्षा एवं मानदे कानुन अनुसार धारा 26(2)(1) 26(2)(4)  27(2) (इ)(फ), 30(2)(अ) के साथ-साथ धारा 59 और आईपीसी की धारा 328, 188, 272, दर्ज की गई और गिरफ्तार किया गया।

यह कारवाई सह. आयुक्त, अमरावती शरद कोलते व सहायक आयुक्त सागर तेरकर के मार्गदर्शन मे  अन्न सुरक्षा अधिकारी नितीन नवलकार ने की, ऐसी जानकारी   सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधी   प्रशासन, अकोला सागर तेरकर ने दी।

Post a Comment

0 Comments

close