Header Ads Widget

जिले में 16 तक और बारिश की संभावना

जिले में 16 तक और बारिश की संभावना
अकोला- विगत 3 दिनों से अकोला में लगातार बारिश शुरू है जिसके कारण अकोला शहर के कई परिसर जलमग्न हो गए हैं। उसी में अषब मौसम विभाग के नए संदेश अनुसार  16 सितंबर तक जिले में बिजली की गरज के साथ बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है। लगातार बारिश के कारण काटेपूर्णा,  दगड़ पारवा पोपटखेड़, वान,निर्गुणा इन बांधों में किसी भी पल में पानी को छोड़ा जा सकता है। इसके कारण इस समय अवधि में नदी नालों के किनारे बसे गांवो को एवं शहर परिसर की दूर-दराज के  बस्तियों के नागरिकों को सतर्क रहने का इशारा किया गया है। नदी नालो तालाब बांध में जल संग्रह जमा हो रहा है जिसके कारण वहां पर तैरने ना पूछे, मार्ग व पुल से अगर पानी बह रहा हो तो वाहनों को ले जाते समय खबरदारी रखें तथा स्थिति के अनुरूप सभी विभाग योग्य व खबरदारी लेने की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

close