Header Ads Widget

भारी बारिश पीड़ितों के लिए 130 करोड़ की निधि वितरित

भारी बारिश पीड़ितों के लिए 130 करोड़ की निधि वितरित
 अकोला - संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार जिले मे भारी बारिश से प्रभावित किसानों को लगातार हो रही बारिश, भारी बारिश और कृषि फसलों के नुकसान के लिए 130 करोड़ 9 लाख 53 हजार रुपये का निधि मिला है। जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने बताया कि यह राशि संबंधित तहसीलदार को विभिन्न लेखा शीर्षक अंतर्गत वितरित की जा चुकी है।

 आदेश के अनुसार, तालुका के अनुसार निधि का वितरण इस प्रकार है: अकोला तालुका के लिए 49 करोड़ 31 लाख 53 हजार, बार्शी टाकली के लिए 29 लाख 24 हजार, अकोट के लिए 19 करोड़ 75 लाख 24 हजार, तेल्हारा के लिए 3 करोड़ 23 लाख 72 हजार , बालापुर के लिए 53 करोड़ 88 लाख 21 हजार और मुर्तिजापुर के लिए 3 करोड़ 61 लाख 59 हजार ऐसा कुछ 130 करोड़ 9 लाख 53 हजार रुपये संबंधित तहसीलदार इनके पास विभिन्न लेखा शीर्षक अंतर्गत वितरण किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close