़‘हरविले-परत केले' इस मुहिम मे, ऑटो धारकों के साथ ,आम जनता का भी मिल रहा प्रतिसाद
खोया हुआ महंगा मोबाईल लौटाया..!
अकोला-विगत एक वर्ष से अकोला शहर के हर चौक मे यातायात को सुचारू एवं व्यवस्थाीत रखने के लिए तैनात रहनेवाले यातायात पुलिस द्वारा गुम हुए आम जनता के मोबाईल, पॉकेट, पर्स, अहम दस्तावेज की थैलीयां,उनके सही मालिक तक तलाश करके समय समय पर लौटाए गए है। हालाकी इस मुहिम मे ऑटो धारकों का सहभाग बढे इसके लिए शहर यातायात पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने ऑटो धारकों की मीटिंग लेकर उन्हें मार्गदर्शन करने से ऑटो धारक भी अपने ऑटो मे भुलकर जानेवाले आम जनता के सामानों को इमानदारी के साथ शहर यातायात शाखा मे लाकर जमा करते है।
इस कार्य को बडी मात्रा मे प्रसिद्धी मिलने से आम जनता के भी इस मुहिम मे अपना प्रतिसाद दे रही है। उसका ही एक रूप आज देखने को मिला। हुआ यु के लक्ष्मी नगर निवासी युवती भाविका मयूर जैन इसका मोबाईल गडबड गाई मे सडक से दुपहिया वाहन से जाते समय गिर गया। वह मोबाईल आश्विन सोनी निवासी लक्ष्मी नगर इस युवक को मिला उसने मोबाईल एवं उसके कव्हर मे रखे हुए ५०० रुपये,नेहरूपार्क मे कत्र्यव्य निभा रहे यातायात पुलिस कमीa ज्ञानेश्वर वरणकर इन्हें दिया। उन्होंने उसे ऑफिस लाकर पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके इन्हें सौपा। मुख्य मोबाईल मालिक की तलाश किए जाने पर वह महंगा मोबाईल भविका जैन इस युवती का होने का सामने आया। संबंधीत युवती को उसके पती के साथ यातायात कार्यालय मे बुलाकर मोबाईल लौटाया गया। उन्होंने अश्विन सोनी व यातायात पुलिस का आभार माना। मोबाईल व राशी इमानदारी से लौटाकर यातायात पुलिस के स्वाधीन करनेवाले आश्विन सोनी इस युवक की पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने कार्यालय मे बुलाकर पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।
0 Comments