विक्रमवीर अमोल अनसाने का हुआ गौरव
अकोला.. एक हाथ से ताली बजाकर विक्रम कर चुके स्थानीय दाबकी रोड निवासी अमोल अनासाने का भावपूर्ण गौरव किया गया. स्थानीय खेडकर नगर परिसर में जलाराम अर्बन को ऑप पतसंस्था की ओर से आयोजित इस गौरव सम्मान में अनासाने को जलाराम पतसंस्था के अध्यक्ष महादेवराव शिरभाते एव सौ.अनिता शिरभाते के हाथों शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया.अमोल ने एक हाथ से ताली बज कर लिम्का समेत अनेक बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नामांकन दर्ज किया है. अकोला के इस कलाकार को जलाराम अर्बन पत संस्था ने सम्मानित कर अपना उल्लेखनीय कार्य करनेवाले के सम्मान के प्रति दायित्व निभाया है.इस अवसर पर अजय बनारसे,सौ. प्रीति बनारसे, नितिन राजगुरु,सौ. योगिता राजगुरु, सुचिता बनारसे, संगीता जयसिंहपुरे, सोनाली शिरभाते, केतन जयसिंहपुरे, आशुतोष बनारसे,साहिल राजगुरे,अमृता जयसिंहपुरे,पुष्कर बनारसे,मंदार बनारसे, गार्गी शिरभातें, आनंदी शिरभातें समेत बहुसंख्य नागरिक उपस्थित थे.
0 Comments