Header Ads Widget

डॉ. अशहर खान की कठीण सर्जरी से दो वर्षीय बालक को मिला जीवदान

डॉ. अशहर खान की कठीण सर्जरी से दो वर्षीय बालक को मिला जीवदान
 अकोला- जटील एव असाध्य विकार का रोगी दो वर्षीय बालक को अकोला निवासी डॉ. अशहर खान ने कठीण शस्त्रक्रिया कर उस बालक को जीवदान दिया. अकोला निवासी एव नागपूर मे वैद्यकीय सेवा कर रहे डॉ.अशहर खान ने यह बेजोड कार्य किया हैं.डीएम इन  कॉर्डियोलोजी यह वैद्यकीय पदवी प्राप्त डॉ.अशहर खान विगत तीन वर्ष से रुग्णसेवा कर रहे हैं.अरमान इस अकोला निवासी दो वर्षीय बालक को ब्रोंकोपल्मोनरी सिक्वेस्टेशन यह व्याधी थी.इसमे शरीर का फेफडा उत्तक वायूमार्ग को जोडे सिवाय विकसित होता है.डॉक्टर्स के मुताबिक बालक के दाये फेफडे का एक छोटासा हिस्सा उतक वायूमार्ग से जोडा नही गया था. और उस मुख्य धमनी से ज्यादा खून सप्लाय हो रहा था. यह उतक वायू मार्ग से जूडे नही होने से वें श्र्वसन मे ठीक योगदान नही दे रहे थे. सामान्यतः ऐसे प्रकरण मे उपचार हेतू शस्त्रक्रिया यह उत्तम  मार्ग रहता है. विगत दो वर्ष से व्याधी त्रस्त यह बालक ज्यादा दुबला हुवा था. उसकी इम्मुनिटी कमजोर हुयी थी. इसलिये डॉक्टरों ने उपचार की अलग कडी दोहराई.दो वर्ष के अरमान को बारम्बार खासी एव थंड की तकलीफ शुरू होकर उसका आहार भी कम हूवा. इसका सिधा परिणाम उसके शरीर के वजनपर हुवा. ऐसी बिकट स्थिती मे सर्जरी कठीण थी, किंतु डॉ. अशहर  खान ने बालक के परिवार को भरोसा दिलाकर बिकट  स्थिती मे बालक की दीर्घ शस्त्रक्रिया कर  बालक को नया जीवन दिया. इस दो वर्षीय बालक का परिवार गरीब है.पिता मजदूर है. डॉ. खान ने बालक को महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना का लाभ दिलाकर  सेवा की.शस्त्रक्रिया जे पश्चात बालक के हाल ही मे किये सिटीस्कॅन मे विकृत विभाग का संपूर्ण निराकरण होकर बालक के फेफडे के सुधार मे बढोत्तरी पायी गयी. शस्त्रक्रिया कर बालक को जीवदान देनेवाले डॉ.अशहर खान के इस सेवाभावी सेवाकार्य की वैद्यकीय वर्ग मे काफी प्रशंसा हो रही है.

Post a Comment

1 Comments

close