Header Ads Widget

मनपा की अवैध अतिक्रमण पर धड़क कार्रवाई...!अवैध अतिक्रमण धारकों में मची खलबली

मनपा की अवैध अतिक्रमण पर धड़क कार्रवाई...!
अवैध अतिक्रमण धारकों में मची खलबली
अकोला-अकोला महानगरपालिका के पश्चिम जोन अंतर्गत आने वाले गंगानगर बायपास अकोला मैं निर्माणाधीन एक इमारत का अवैध हिस्सा अतिक्रमण विभाग द्वारा हटानेकी कार्रवाई की गई। यह जमीन धारक मधुबाला मालेगांवकर, डेवलपर्स अब्दुल नासिर इन्होंने तलघर, ग्राउंड फ्लोर,और तीन के मंजूर नक्शा जो 3500 चौ फुट था। किंतु प्रत्यक्ष में उन्होंने 5500 फुट का निर्माण कार्य करने का सामने आया। जिसमें तलघर और समास दूरी में तथा पूर्व दिशा में समास दूरी में 3 मीटर के बजाय 1.5 मीटर छोड़े गए तथा दक्षिण में समास दूरी में 3 मीटर के बजाय कुछ भी नहीं छोड़ा जिसके द्वारा करीब 2000 चौ फुट अनाधिकृत निर्माण कार्य किया गया। 
इसके मद्देनजर  6 जुलाई को मनपा आयुक्त नीमा अरोरा के आदेश पर उपरोक्त अनधिकृत बांधकाम पर मनपा प्रशासन द्वारा निष्कासन की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र टापरे पुराना शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक गणेश सूर्यवंशी, अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले, जीवन मानकीकर, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मीकांत बांगर, अक्षय बोर्डे, निशा निकामे,  मनोज घाटेलकर, तुषार जाने, रितेश टेकाडे, नरेश कोपेकर, प्रतीक कटियारमल, अतिक्रमण विभाग के सुनील गरड, करण ठाकुर, रफीक अहमद, रूपेश इंगले, वैभव कवाड़े, योगेश कंचनपुरे,  जय गेडाम, संतोष भगत, तेजराव बंसोड, पवन चौहान तथा पुराना शहर के पुलिस कर्मचारियों का समावेश था।

Post a Comment

0 Comments

close