निसर्ग वैभव की अगुवाई मे पर्यावरण वादी संघटनो की वृक्षारोपण बैठक संपन्न
अकोला- वृक्ष संवर्धन व वृक्षारोपण कार्य मे सक्रिय निसर्ग वैभव की अगुवाई मे सभी पर्यावरण प्रेमी संस्था, संघटन के सहयोग से अकोला का वैश्विक तापमान एव करोना संकट मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये वृक्षारोपण एव वृक्ष संवर्धन अभियान हेतू महानगर की सभी पर्यावरण व निसर्ग संगोपन क्षेत्र की संस्था, संघटन की बैठक उत्साह से संपन्न हुयी. स्थानीय आदर्श कॉलनी परिसर के खंडेलवाल लॉन मे आयोजित इस नियोजन बैठक मे मनपा आयुक्त निमा अरोरा,उपायुक्त वैभव आवारे,मनपा झोन प्रमुख, विदर्भ चेंबर कें अध्यक्ष नितिंन खंडेलवाल,निसर्ग वैभव के संजय शर्मा,क्षत्रिय महासभा, रोटरी क्लब,गार्डन क्लब के अजय सेंगर,चाइल्ड वेलफेयरचे सुगत वाघमारे,कैप्स संस्थाच्या राखी वर्मा आदीं उपस्थित थे.बैठक का प्रारंभ वृक्ष पूजन से किया गया. इस बैठक मे संघटन ने वृक्षरोपण करने का परीसर दत्तक लेकर वृक्षारोपण व वृक्ष संगोपन,ड्रीप लगाकर पेड के लिये पानी का नियोजन, मनपा द्वारा गड्डे करने हेतू यंत्रणा, जहा मुरूम हैं, वहा मिट्टी डालना, जहा पानी का स्तोत्र नही वहा पानी का नियोजन आदीं विषयपर चर्चा की गयी.वृक्षारोपण हेतू पौंधे मनपा एव संजय नर्सरी की ओरसे देने का आश्वासन मनपा आयुक्त ने दिया. इस बैठक मे जीन संघटन ने वर्ष तक उत्तम वृक्ष संगोपन किया उन संस्थांओ का गौरव करने पर मंथन किया गया.सभी अकोलावासी योने अपनी खुली जगह पर वृक्ष लगकर उनका संगोपन करने का आवाहन मनपा आयुक्त ने इस अवसर पर किया.बैठक मे विविध संस्था एव संघटन के पदाधिकारी वर्ग ने अपने विचार व्यक्त कर हरित क्रांती लानें हेतु अनेक उपाय को साझा किया.इस बैठक मे अकोला शहर में नक्षत्र वन होना चाहिए.इस पर विचार व्यक्त हूये. जितने नक्षत्र है उनके पेड और जितनी राशी है उन राशि के पेड होना चाहिए.इससे आनेवाली पीढ़ी को संस्कृति से एव आयुर्वेद से जुड़े वृक्षों की जानकारी उस नक्षत्र वन मे मिलेगी. इस विषय के बाद चाइल्ड फ्रेंडली गार्डन की अनोखी संकल्पना भी उजागर की गयी.इस मे बच्चे के लिये पर्यावरण को उजागर करने हेतू अनोखे बाल गार्डन की संकल्पना के लिये चाइल्ड संस्था कार्य करेगी.ऐसी आशा व्यक्त की गयी.इस बैठक का संचालन शरद कोकाटे ने तथा आभार प्रदर्शन संजय शर्मा ने माने.बैठक मे निशिकांत बड़गे,हरीश शर्मा , अजय गावंडे, सुधीर चोमवाल,सुधीर राठी, विजय ढवले,विजय जानी,सिद्देश मुरारका,गनेशसिंग ठाकुर , मनोज चांडक,राजेश पूर्वे,एड राजेश जाधव,एड अनुप देशमुख,एड सौरभ शर्मा,भूषण अग्रवाल,नवीन सिंग , नरेंद्र चिमणकर,पंकज राठोड़,प्रतीक नवघरे,अमन चौहान,पनभ राठी,रोहित रूंगटा,आनंद वानखड़े, नितिन राऊत,निशांत जाधव,रजनीश ठाकरे,अशोक मूंदड़ा,मूंदड़ा मैडम,अंकुश इंगले,सौ पूजा काले,संतोष अग्रवाल,कौशल भाटिया,रमेश कदम,भारती शेंडे , जया भारती,राधा जोशी,कृष्णा सावल,साक्षी शर्मा समेत विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स, अकोला गार्डन क्लब, श्रिसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ,मारवाडी युवा मंच,लायन्स क्लब ऑफ अकोला,अकोला बार असोसिएशन,तिषणगत मल्टिपर्पज वेलफेअर सोसायटी,गो ग्रीन फाऊंडेशन, अकोला ग्रीन आर्मी,रॉबिनहूड आर्मी, अकोला गोरक्षण संस्था,मेलोडी ग्रुप अकोला,शुभमकरोती फाऊंडेशन, आम्ही अकोलेकर,संत गाडगेबाबा सेवा समिती,रोटरी ईस्ट, साथ सेवक फाउंडेशन, कॅप्स अकोला, गायत्री परिवार,नवयुवक नवदुर्गा उत्सव मंडळ,केशर फाऊंडेशन, नगर परिषद कॉलोनी युवा संघटन आदीं के प्रतिनिधी उपस्थित थे.
0 Comments