रिश्वत लेते हुये तलाठी गिरफ्तार, एसीबी कि कारवाई
अकोला- बोरवाकली गाँव के किसान ने गायगाव सांझा के तलाथि प्रमोद पुण्डलिक लांडगे (45), से सात बारा फेरफार कि नकल देने कि मांग कि थी। पटवारी प्रमोद लांडगे ने इस काम के लिए किसान से 7 हज़ार रू रिश्वत कि मांग कि ,किसान ने पटवारी प्रमोद को इस काम के लिए शुरू मे 2 हज़ार रू दिए व इस मामले कि शिकायत ए सी बी पुलिस विभाग को दी। आज ए सी बी पुलिस ने जाल बिछाकर शिकायत कर्ता किसान से पटवारी प्रमोद लांडगे को 3000 रू घुस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। , ए सी बी पुलिस ने इस मामले मे पटवारी प्रमोद लांडगे के खिलाफ पुलिस मे अपराध दर्ज किया है , आरोपी पटवारी उमरी अकोला का निवासी है , इस घटना से राजस्व विभाग मे खल बलि मच गई है।
0 Comments