Header Ads Widget

गोदाम से प्याज़ के ४० कट्टे चोरी

गोदाम से प्याज़ के ४० कट्टे चोरी
वाडेगांव संवादाता;- सोहेल खान पठान
बालापुर पुलिस थाने के हद में आने वाले धनेगांव गोदाम से प्याज़ के ४० कट्टे चोरी होने की शिकायत वाडेगांव निवासी इमरान बेग काज़ी ने बालापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई हैं।जिसमे कहा हैं की गोदाम में कट्टे रखे हुए थे इसी बीच वो २९ जून को गोदाम का निरीक्षण करने गए थे निरीक्षण के दौरान पता चला की अज्ञात आरोपियों ने गोदाम से ३० से ४० कट्टे चोरी होनी की बात समझ आई।जिस की कीमत ३१ हज़ार ५०० रुपए हैं।शिकायत के आधार पर बालापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।पुलिस निरीक्षक दत्तात्राय आव्हाले के मार्गदर्शन मे पोलिस आगे की जांच कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

close