ऑनलाइन मास्टर शेफ प्रतियोगिता 7 जुलाई से
अ.भा.माहेश्वरी महिला संगठन के बाल एवं किशोरी विकास समिति का अनुठा उपक्रम
अकोला -महिलाओं के अपने विशिष्ट कौशल्य में रसोई में निखार एवं स्वादिष्ट बनाने कि ही नहीं परोसने की भी अपनी एक विशेष शैली होती है.इस शैली को और अधिक निखारना तथा कोरोना कालको भी उपयुक्त बनाना इस दृष्टि से अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन की बाल एवं किशोरी विकास समिति मध्यांचल इकाई द्वारा ऑनलाईन मास्टर शेफ प्रतियोगिता बुधवार दि. 7 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रही है.यह प्रतियोगिता 13 से 18 वर्ष आयु के बालक, बालिकाओं के लिए तथा 19 से 25 वर्ष आयु की किशोरियों के लिए आयोजित की गयी है.इसके अलावा प्रतियोगिता कालावधि में विविध व्याख्यान भी आयोजित किये हैं. इसमे खामगाव निवासी मिसेज इंडिया यूनिवर्स रही रूपल मोहता" प्रतियोगिता कैसे जिते" इस पर व्याख्यान देगी.इस के अलावा दिल्ली की डॅा उर्वशी साबू "हमारे साथ हसीये", भिलवडा की शेफ तरुणा बिरला "बेकिंग" पर,पुणे की शेफ शोभा इन्नानी "मान्सून स्पेशल",नागपूर की स्नेहल मालपाणी "डाईन इन स्टाईल" पर,संगमनेर की अनुराधा मालपाणी "अपने टेबल को क्लासिक नेपकिन फोल्ड से सजाये" इस विषयपर व्याख्यान एव डेमो प्रस्तुत करेंगी. सहभागी प्रतियोगियों में से विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.अतः युवक-युवतियों को इस स्पर्धा में सहभागी होकर अपने कौशल दिखाकर नये हुनर सीखने का आवाहन बाल एवं किशोरी विकास समिति मध्यांचल प्रभारी ज्योति देवकिसन बाहेती,अकोला जिला अध्यक्ष इंदुमती मोहता, सचिव प्रेमा मूंदड़ा,संयोजक वीणा राठी, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष रचना लड्ढा, सचिव मीना टावरी,प्रदेश संयोजिका मीनाक्षी बाहेती,सह संयोजिका मीनू मेहता ने किया है. इस स्पर्धा के पंजियंन एव जानकारी हेतू मोबा. 9421749222,82754 01365,9422937501 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया.
0 Comments