अवैध रेत चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार..!
2 वाहन समेत 10 लाख का मुद्देमाल जप्त
अकोला-दहशतवाद विरोधी पथक को मिली जानकारी अनुसार दो गाड़ियों में अवैध रूप से गौण खनिज रेत नदी से निकाल उसकी चोरी करके बिक्री के लिए यातायात की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर गाड़ी क्रमांक टाटा 407 एमएच 28 बी 9506 कीमत ₹5 लाख एवं वाहन में रहने वाली दो ब्रास रेती जिसकी कीमत ₹7 हजार उसी प्रकार एक और टाटा 407 क्रमांक एमएच 30 बीडी 3458 कीमत 5 लाख में 1 ब्रास रेत की ₹7000 एसा कुल 10 लाख 14 हजार का मुद्देमाल आरोपियों से जप्त किया गया है। तथा बगैर रॉयल्टी से रेत नदी से चोरी करके उसे यातायात करते हुए दिखाई देने पर आरोपी फिरोज खान अयूब खान निवासी भगत वाडी एवं आकाश रामदास सोनोने निवासी दगड़ी फूल कुम्भार वाड़ा इनके खिलाफ भादवि की कलम 379 अनुसार रेत चोरी का अपराध दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच रामदासपेठ पुलिस कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जि श्रीधर इनके मार्गदर्शन में दहशतवाद विरोधी पथक ने की।
0 Comments