Header Ads Widget

ओलंपिक स्पर्धा के अवसर पर 18 वर्ष ऊपर के खिलाड़ियों का टीकाकरण

ओलंपिक स्पर्धा के अवसर पर 18 वर्ष के ऊपर खिलाड़ियों का टीकाकरण
अकोला-ओलंपिक स्पर्धा यह क्रीडा विभाग के लिए कुंभ मेला रहता है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से ओलंपिक स्पर्धा टाली गई है किंतु अब टोक्यो ओलंपिक स्पर्धा आशिया खंड में आयोजित की गई है। टोक्यो ओलंपिक स्पर्धा का आयोजन 23 जुलाई से 5 सितंबर 2021 के बीच होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर विश्व स्तर क्रीडा प्रेमी एवं खिलाड़ियों में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है। इस उत्साह को अवसर देने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक दिन के अवसर को देखते हुए 23 जून से 23 जुलाई तक  ओलंपिक में सहभागी होने वाले खिलाड़ियों को बधाइयां एवं प्रोत्साहन के लिए तथा खिलाड़ियों में खेल का वातावरण निर्माण करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम ऑनलाइन प्रणाली द्वारा आयोजित किए गए हैं। देश एवं राज्य में गति से कोविड-19 प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू है। उसके अनुसार सभी शाला, महाविद्यालय, क्रीडा संघटना इन्हें अपील की गई है कि राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने कोविड-19 टीकाकरण किया है अथवा नहीं इसकी जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में 22 जुलाई 2021 तक कार्यालय समय में  दर्ज की जाए तथा  अधिक जानकारी के लिए क्रीडा अधिकारी श्रीमती ठाकरे इनके कार्यालय समय पर संपर्क करके विहीत आवेदन में जानकारी भरके दी जाए ऐसी अपील जिला क्रीड़ा अधिकारी आसाराम जाधव ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close