दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा..!
अकोला- सिव्हिल लाइन्स पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले शास्त्री नगर परिसर मे एक नाबाबलिक लडके की उसके ही रूम मे एकसाथ रहनेवाले मित्र ने हत्या करने की घटना सामने आई है। इस प्रकरण से फिर अकोला शहर समेत शिक्षा क्षेत्र मे हलचल मच गई। मृतक का नाम प्रतीक लवंगे बताया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनो छात्र यह बुलडाणा जिले के निवासी होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। बतादे की, सिव्हील लाईन पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले शास्त्रीनगर परिसर मे एक भाडे की खोली मे बुलढाणा जिले के २नाबालिक लडके नीट परीक्षा की तैयार के लिए रह रहे थे। यह दोनो भी अच्छे दोस्त थे। तथा उन्होंने ही एकरूप एकसाथ रहना का निश्चय किया था। विंâतू १७ जून को अज्ञात कारण से आपस मे दोनो मे विवाद हुआ और इस विवाद मे ही प्रतीक लवंगे इस लडके की उसके मित्र ने गला दबाकर हत्या करने का सामने आया। इस प्रकरण मे सिव्हिल लाईन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस समय मृतक को अॅम्बुलंन्स से ले जाया जा रहा था उसवक्त उनके साथ आरोपी भी था। किंतू पुलिस संदेह निर्माण होने के बाद नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार करके जांच की गई। जिसके बाद इस घटना से पर्दाफाश हुआ। इस घटना की आगे की जांच पुलिस कर रही है।
0 Comments