Header Ads Widget

६ वर्षीय समृध्दी को चाहिए मदत के हाथ....!थैलेसिमिया बिमारी से है पिडीत,ऑपरेशन के लिए १५ लाख की जरूरत

६ वर्षीय समृध्दी को चाहिए मदत के हाथ....!
थैलेसिमिया बिमारी से है पिडीत,ऑपरेशन के लिए १५ लाख की जरूरत
  • अकोला , बालापुर तहसिल के पारस निवासी अल्पभूधारक किसान सुनील सुभाषराव लांडे इनकी  ६ वर्ष की बेटी को थॅलेसिमिया जैसी बडी बिमारी ने अपनी चपेट मे लिया है।उसपर होनेवाले बोन मॅरो इस ऑपरेशन के लिए उन्हें १५ लाख रूपय खर्च आनेवाला है। जिसके मद्देनजर मदत करने की अपील समृध्दी के  परिवार के ओरसे की गई है। पारस के सुनील लांडे यह एक छोटे किसान है। वह अपनी खेती के माध्यम से अपना एवं परिवार का गुजारा करते है। उन्हें २ बेटियां है। जिसमे से बडी बेटी समृध्दी इसे थैलेसेमिया बिमारी ने अपनी चपेट मे लिया है। जिसके मद्देनजर वैद्यकीय तज्ञ की मशवरे से उसे अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल मे आगे के इलाज के लिए उपचार के लिए भतीa किया गया है। इसबिच उसपर बोन मॅरो यह महंगा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके लिए १५ लाख रूपयोें का खर्च होनेवाला है। इतनी बडी राशी कहा से लाएगे यह बडा सवाल समृध्दी के परिवार के सामने खडा हुआ है। उसे इस बिमारी से बाहर निकालने के लिए दानशुर लोगो ने आगे आने की  जरूरत है। मदत के लिए आप सुनील   सुभाषराव लांडे इनके गुगल पे अथवा फोन पे नं. ९४०५३५९१४७ तथा एसबीआई खाता क्र. ३०९३५३०८६०१ आयएफएससी कोड एसबीआयएन-०००३६१२ इसपर मदत कर सकते है।सोशल मिडीया पर हेल्प फॉर समृध्दी नाम से  कॅम्पेन  है शुरू। जिसमे गु्रप के माध्यम से लोग समृध्दी के लिए मदत की अपील करते हुए दिखाई दे रहे है।

Post a Comment

0 Comments

close