अकोला जिले की निर्बंध संबंधी स्थिती ‘जैसे थे'...!
जिला आपत्ती व्यवस्थापन समिती की बैठक मे समिक्षा
अकोला , जिल्हा आपत्ती व्यवस्थापन समिती की आज की आजच्या बैठक मे कोविड-१९ संक्रमण व मौजूदा स्थिती पर जाएजा लिया गया। अबतक जिले का मरीज संक्रमीतो का (पॉझिटिव्हीटी)दर ५.३७ होने से जिले के निर्बंध अधिक शिथिल न करते हुए वह पहले के निर्णय अनुसार जैसे थे वैसे ही रखे गए है। जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर की अध्यक्षता मे यह बैठक संपन्न हुई। इस बैठक मे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटीयार, मनपा आयुक्त निमा अरोरा, पोलीस अधीक्षक जी.श्रीधर, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ.सुरेश आसोले, प्रभारी उप संचालक तथा जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ.राजकुमार चव्हाण, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.मिनाक्षी गजभिये, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे आदी उपस्थित थे। इय बैठक मे दि.४ ते १० जून इसबिच सप्ताह मे अकोला जिले का पॉझिटिव्हीटी दर यह ५.३७ प्रतिशत है। तथा फिलहाल पॉझिटिव्हिटी दर ५प्रतिशत से ज्यादा होने के कारण ज्यादा ध्यान देना आवश्यक है। जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा निर्बंध पर निर्धारित किए गए निकषो मे अबतक अकोला जिला यह तिसरे स्तर पर है। ऐसी परिस्थती मे जिले के निर्बंध जैसे थे वैसे ही स्थिती मे रखने का निर्णय लिया गया है। ऐसी जानकारी निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे ने दी।
0 Comments