Header Ads Widget

महानगर में महाराजा अग्रसेन मेडिकल एवं आर्थोपेडिक उपकरण बैंक का गठन

महानगर में महाराजा अग्रसेन मेडिकल एवं आर्थोपेडिक उपकरण बैंक का गठन
अकोला -समाज के हर वर्ग के सेवाभावी कार्य में सदा अग्रणी रहे महाराष्ट्र राज्य युवा अग्रवाल सम्मेलन अकोला एवं निकेश गुप्ता फाउंडेशन के तत्वाधान में महानगर में महाराजा श्री अग्रसेन मेडिकल एवं आर्थोपेडिक उपकरण बैंक का गठन किया गया है.इस सेवाभावी बैंक के तहत करोना संकट में  समाज के जरूरतमंद वर्गों के सेवा हेतु हॉस्पिटल बेड,व्हीलचेयर,वॉकर्स,एअरबड्स,वाटर बेड,सलाइन स्टैंड,कमोड चेयर,नेबुलाइजर,स्वैप मशीन आदि उपकरण सेवा तत्व पर बहाल किए जाएंगे.करोना संक्रमण में इस उपयुक्त एवं सेवाभावी उपक्रम का प्रारंभ रविवार दिनांक 27 जून को सुबह 11:00 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन न्यू राधाकिशन प्लाट परिसर में हो रहा है. समारोह के प्रमुख अतिथि के रुप में जेष्ठ पत्रकार किरण अग्रवाल समेत अग्रसेन भवन ट्रस्ट एवं संत तुकाराम हॉस्पिटल के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल,अग्रवाल समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कागलीवाल आदि उपस्थित रहेगे. राजस्थानी सेवा संघ के अध्यक्ष निकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित महाराजा अग्रसेन मेडिकल उपकरण के शुभारंभ में सामाजिक अंतर को निभाते हुए उपस्थित रहने का आवाहन युवा अग्रवाल सम्मेलन के विभागीय अध्यक्ष प्रतुल भारूका ,विभागीय महामंत्री रितेश चौधरी,शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल,शाखा महामंत्री शिवम अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य ऋषि अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,रोहित गुप्ता,ऋतिकअग्रवाल,शुभम जिंदल, कृष्णा तातिया,केतन गुप्ता,चेतन अग्रवाल, सचेत अग्रवाल, यश केजरीवाल, वैभव अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,शुभम पाडीया,यश गोयनका आदि ने किया है.

Post a Comment

0 Comments

close