जनता बाजार संघर्ष समिति एव इंटक ने किया पटोले एवं मंत्री श्रीमती ठाकुर का गौरव
अकोला...जनता बाजार के व्यवसायिक एवं भाजी विक्रेताओंके बाजार के भूखंड विषयक समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश कांग्रेस कटिबद्ध होकर बाजार के संदर्भ में शासन व्यवसायिक एवं भाजी विक्रेताओं के साथ है.मनपा ने इस संदर्भ में किया गया ठराव नगर विकास मंत्रालय से विखंडित करने हेतु निश्चित प्रयत्न करने का आश्वासन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा सभापति नाना पटोले ने किया.
जनता बाजार समिति एवं इंटक की ओर से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले एवं राज्य की महिला बालकल्याण मंत्री श्रीमती यशोमती ठाकुर के आगमन के पर्व पर गौरव किया गया.स्थानीय जनता बाजार में महबूब खान एवं अन्य व्यवसायीक वर्ग ने आयोजित कार्यक्रम में पटोले,ना.श्रीमती ठाकुर समेत प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष नाना गावंडे,श्याम उमालकर,प्रदेश किसान सेल अध्यक्ष देवानंद पवार, महानगर काँग्रेस अध्यक्ष बबनराव चौधरी,प्रदेश इंटक सचिव प्रदीप वखारिया,बदरुजमा,मेहबूब खान उर्फ मब्बाभाई, जनता बाजार संघर्ष समिती अध्यक्ष सज्जाद हुसेन,साजिदखान पठाण,विजय तिवारी आदी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित अतिथीयों का समिति की ओर से भावपूर्ण गौरव किया गया.कार्यक्रम में बजार की परिस्थिती की जानकारी दी गयी.
सत्तारूढ़ भाजपा बाजार में अनेक वर्षों से व्यवसाय कर रहे सभी जाति धर्म की व्यवसायीको को हटाकर यहां संकुल निर्माण करने के मंसूबे रच रही है. इस संदर्भ में बाजार समिति एवं इंटक की ओर से राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात एवं पटोले को निवेदन देकर इस संदर्भ में पहल करने का आह्वान किया गया था.राजस्व मंत्री थोरात ने इस संदर्भ में मनपा के आदेश को जैसे थे कर सत्तारूढ भाजप के मंसूबे को निरस्त करने का प्रयत्न करने की जानकारी इस अवसर पर दी गई.प्रास्ताविक सज्जाद हुसैन ने किया.प्रदीप वखरिया ने तांत्रिक जानकारी दी. संचालन समिति के सचिव तश्वर पटेल ने तथा आभार प्रदर्शन गजानन दांडगे ने माने. इस अवसर पर समिति के अनिल चंदवानी,निलेश चिराणिया,अरिफखान चांदखान,प्रकाश बालचंदानी,सतिश पाटील,जितेंद्र अग्रवाल, मो अर्शदखान,मो युनूस शेख बुडन,शैलेश गावंडे, शैलेश राठोड आदीं व्यवसायिक उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए किरकोल विक्रेता बहुउद्देशीय संस्था पदाधिकारी इस्माईलखान,अहेमद खान,धर्मपाल चुनारकर,मनोहरराव सोनटक्के,सुधीर मानेकर,रमेश लड्डा,शे सईद मन्सूरी,मिर्झा जाकीर बेग,अयाज हुसेन, गजानन नगरे,शे बिस्मिल्ला, जगदीश राठी,पंकज मणियार, पंकज शिवाल ने प्रयत्न किये.
0 Comments