अपराध शाखा की दो अलग-अलग जगह पर कार्रवाई
२ लाख २२ हजार का प्रतिबंधित गुटखा जप्त
अकोला-स्थानिय अपराध शाखा के पोउपनि. नरेंद्र पदमणे एवं उनके पथक के कर्मचारीयों को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर स्थानीय बैदपुरा मे एक गोडावुन पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी आरोपी चंद्रनारायण लालचंद अग्रवाल ६५ वर्ष निवासी गोकुल कॉलनी अकोला व नरेश कांतीलाल कोटक ४१ वर्ष निवासी मालीपुरा इस गोडावुन मे बोरो मे महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंधीत किया हुआ गुटखा, पानमसाला व तंबाखुजन्य पदार्थोे से भरा वाहन क्र. एमएच ३० ए.जे. ०६२ पर रखते समय दिखाई दिए। गोडावुन की जांच करने के बाद गोडावुन मे प्रतिबंधीत गुटखा, पानबहार, तंबाखु जन्य पदार्थ किं. १,३५,४४०/-रु का मिलने से यह मुद्देमाल व वाहन ऐसा कुल २,०५,४४०/-रु का मुद्देमाल उनके पास से जप्त किया गया है। आरोपीयों के खिलाफ पो. स्टे. सिटी कोतवाली मे विभीन्न कलम अनुसार अपराध दर्ज किया गया। दुसरी कार्रवाई जानकारी के आधार पर पोउपनि. नरेंद्र पदमणें ने बालापुर नाका पुराना शहर अकोला मे की। जहां पर विशाल हरीभाई कारीया ३५ वर्ष निवासी डाबकी रोड, अकोला यह तंबाखुजन्य पदार्थोे की छोटे बच्चों को बिक्री करते समय उसपर छापा मारके उनके पास से प्रतिबंधीत गुटखा, पानबहार, तंबाखुजन्य पदार्थ किं. १६,७३५/-रु का मुद्देमाल जप्त करके उनके खिलाफ पो.स्टे. पुराना शहर मे कोपटा कानून अनुसार अपराध दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर, अपर पोलीस अधिक्षक श्रीमती मोनिका राउत, पोनि. शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन मे पोउपनि. नरेंद्र पद्मणे, दशरथ बोरकर, प्रमोद डोईफोडे, फिरोज खान, गोकुळ चव्हाण, मनोज नागमते,रवी पालीवाल, संदीप टाले, विजय कबले, भाग्यश्री मेसरे ने की।
0 Comments