बिल्डिंग का गिरा मलबा ,मचा हडकंप
अकोला, मो. अली रोड पर किराना बाजार चौक पर स्थित पुरानी बिल्डिंग शांति विजय लॉज का कुछ हिस्सा अंदर कि और गिरा जिस से परिसर मे हडकंप मच गया। बिल्डिंग के आजु बाजू के दूकानदार अपनी दुकाने छोड़ कर भागे। बाद मे मनपा के दमकल विभाग को खबर दी गई। मनपा अधिकारीयो ने घटना स्थल पहुँच कर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का भीतर के हिस्से का गिरा हुआ मलबा हटाया व बिल्डिंग के मालीक को नोटिस जारी कि। इस दुर्घटना मे कोई जीवित हानि नहीं हुई।
बता दें कि मनपा अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने कारवाई करते हुए किराना बाजार चौक व शान्ति विजय लॉज के नीचे कि दुकानों को खाली कराया क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को गिराने का काम दुकानदारो कि सहमति से शुरू किया गया।
0 Comments