श्री जनता होम्योपैथी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पद पर डॉ प्रवीण चौहाण
अकोला- श्री जनता एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित स्थानीय केडीया प्लॉट परिसर के पश्चिम विदर्भ मे श्रेष्ठ माने जानेवाले श्री जनता होम्योपैथिक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पद पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं होम्योपैथी तज्ञ डॉक्टर प्रवीण बाबूभाई चौहाण की नियुक्ति की गई.विगत 57 वर्षों से होम्योपैथिक विश्व के वैद्यकीय छात्रों को शिक्षा दान करनेवाले इस महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य डॉ. सुभाष सावजी ने महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ, नाशिक के कुलसचिव को इस महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर नियुक्ति करने की इजाजत मांगी थी. महाविद्यालय के प्राचार्य पद की सीट रिक्त होने से आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक ने उपरोक्त प्रभारी पद को मंजूरी प्रदान की.इस परिपेक्ष में महाविद्यालय में विगत 26 वर्ष दे सर्जरी विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत प्राध्यापक डॉ.प्रवीण चौहाण यह प्रस्तुत प्रभारी प्राचार्य पद के लिए सक्षम उम्मीदवार होने से डॉ.सावजी ने डॉ चौहाण की प्रभारी प्राचार्य पद पर नियुक्ति कर नियुक्ति का पत्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक को निर्गमित किया है.डॉ प्रवीण चौहाणअनेक सामाजिक,सांस्कृतिक एवं वित्तीय संस्था पर कार्यरत है. उनके नियुक्ति का महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं संस्था पदाधिकारियों ने स्वागत किया है.
0 Comments