Header Ads Widget

धर्मद्रोही वसीम रिझवी पर कारवाई करने की रज़ा अकैडमी की मांग

धर्मद्रोही वसीम रिझवी पर कारवाई करने की
रज़ा अकैडमी की मांग
अकोला.. विविध समाज माध्यम पर इस्लाम के खिलाफ भडकाऊ भाषण कर रहे धर्मद्रोही वसीम रिझवी पर तुरंत गुनाह दर्ज  कर कडी कारवाई करने की मांग रझा अकादमी ने की.
रझा अकादमी के पदाधिकारीयो ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर समस्त मुस्लिम समाज की भावनाओ को आहत पहुंचाने का समाज विघातक कार्य कर रहे वसीम रिझवी पर कानुनी कारवाई करने की निवेदन मे मांग की. पिछले कही महिनो से वसीम रिझवी कुछ समाज माध्यमोपर इस्लाम एव हजरत मोहम्मद पैगंबर के शान मे गुस्ताखी कर अवमनाना कर रहा है. इससे समाज के नागरिक वर्ग मे असंतोष व्याप्त हैं.देश मे दंगे भडकाने  का काम यह इस संदर्भ मे कर रहा है.शासन ने तुरंत इस व्यक्ती पर कारवाई कर इसे सलाखो के पीछे धकेलने का आवाहन निवेदन मे किया गया.सैयद ज़की मियां, मौलाना गुलाम मुस्तफा, हाफिज मकसूद, अब्दुल कादिर तहसीनी,हाजी शम्स तबरेज,हाजी मुदाम,हाजी अयूब रब्बानी के मार्गदर्शन मे दिये निवेदन के समय रजा अकादमी के हाजी नईम शेख, जनरल सेक्रेटरी मो. इमरान कादरी चौहान, सय्यद करीम उर्फ जानी,मो. वसीम जमाली, जावेद रब्बानी,गुलाम नबी, मौलाना अबरार,सैयद अकरम,आफताब रजा,सैयद सद्दाम,नदीम कपूर,
राशिद जमाली,वसीम अत्तारी, फहीम शेख,फरीद रजा युसूफ,अनीस रजा,आमिर खान, समीर सर,शेख वसीम वसीम पठान आदीं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close