रेलकर्मी शेख इमरान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
अकोला- जिले भर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक भीषण हादसा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6:00 पर हुआ जिसमें शेख इमरान शेख रहमान उम्र 32 निवासी कांटेपूर्णा की मौके पर ही मौत हो गई। अकोला से मुर्तिजापुर मार्ग में सोनरी गांव के समीप एक पुल पर दो ट्रक ओवरटेक कर रहे थे उस दौरान ट्रक के बीच में दबकर दुपहिया सवार शेख इमरान की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक बडनेरा के c&w के रूप में रेलवे विभाग में फिटर के रूप में कार्यरत था हर रोज की तरह कटेपूर्ण से बडनेरा अपनी ड्यूटी में जाने के लिए वह घर से निकला किंतु रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय महामार्ग की यातायात बाधित हो गई थी वाहनों की लाइने बड़ी मात्रा में लगने से की जानकारी शहर पुलिस को मिलते हैं पुलिस स्टेशन के पीएसआई वानखेड़े ने घटनास्थल पहुंचकर यातायात को सुचारू किया।
0 Comments