Header Ads Widget

डॉक्टरों पर हो रहे हैं हमले के विरोध में आईएमए का कल निषेध दिन

डॉक्टरों पर हो रहे हैं हमले के विरोध में आईएमए का कल निषेध दिन 
अकोला-अकोला विगत वर्ष से कोरोना महामारी में निरंतर सेवा देकर मरीजों की जान बचा रहे सभी डॉक्टर वर्ग पर नित्य मरीजों के संदर्भ में हमले हो रहे हैं.इस हमलों से वैद्यकीय वर्ग गहरे संकट में आया है. केंद्र सरकार ने डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में विधेयक निर्माण कर डॉक्टर हल्ला प्रतिबंधक बील निर्माण किया है. किंतु यह विधेयक गृह मंत्रालय में अटके रहने से यह  पारित नहीं हो पा रहा है जिसके चलते हमले कर रहे अपराधी कानून के दायरे में नहीं आ रहे हैं.इसलिए इस विधेयक को पारित कर हमले को रोकने की मांग को लेकर आयएमए की स्थानीय शाखा कल शुक्रवार दिनांक 18 जून को एक दिवसीय निषेध दिन मना रही है. करोना संकट को देखते हुए सभी अस्पताल एवं क्लीनिक शुरू रहेंगे किंतु डॉ काली फित एवं काला मास्क लगाकर अपना निषेध व्यक्त करेंगे. इस दिन जिलाधिकारी को निवेदन देकर वैद्यकीय विधेयक पारित कर हो रहे हमले को रोकने की मांग निवेदन में की जाएंगी. आयएमए के सभी वैद्यकीय वर्ग ने इस दिन अपने अस्पताल एवं क्लीनिक शुरू कर काली फित एवं काला मास्क लगाकर इस आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान आयएमए के स्थानीय अध्यक्ष डॉ. महेंद्र काले, सचिव डॉ.तेजस वाघेला, डॉ.अमोल केलकर एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजीत देशमुख आदि ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close