पुराना शहर में विशेष पथक ने की बड़ी मात्रा में शराब जप्त
अकोला-अकोला शहर समेत संपूर्ण जिले में अवैध धंधो ने पैर पसार रखे हैं। लगातार कार्रवाईयो का सिलसिला जारी है। विशेष पथक कही ना कहीं से शराब अथवा अन्य अवैध धंधों में कार्रवाई कर रहा है। ऐसी ही एक कार्यवाही विशेष पथक को मिली जानकारी पर स्थानीय हरिहर पेठ निवासी संतोष ठाकुर उनके घर पर अवैध शराब बिक्री पर छापा मारा गया।
जीसमे बियर किंगफिशर की 40 बोतल एवं देसी शराब की 84 तथा मैकडॉवेल व्हिस्की 131 बोतल ऐसे कुल ₹25700 का मुद्दे माल जप्त किया गया। इस प्रकरण में आरोपी संतोष ठाकुर एवं दीपक तिवारी निवासी पुराना शहर हरिहर पेठ के खिलाफ शराबबंदी कानून अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर एवं अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील एवं उनके पथक ने की।
0 Comments