मनापा आयुक्त नीमा अरोरा ने लिया नायगांव की खस्ताहाल सड़कों का जायजा...!
नगर सेविका आजरा नसरीन के प्रयासों को मिली सफलता
अकोला-स्थानीय प्रभाग क्रमांक 1 नायगांव परिसर में सड़कों की हालत खस्ताहाल हो गई है । सड़कों का निर्माण कार्य करने हेतु तथा निधी उपलब्ध कराने हेतु नगर सेविका आजरा नसरीन मकसूद खान द्वारा मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर खस्ताहाल सड़कों की निर्माण कार्य करने की मांग की गई थी। जिसके चलते आज मनपा आयुक्त नीमा अरोरा ने नायगांव प्रभाग क्रमांक 1 परिसर की सड़कों का जायजा लिया तथा जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। ऐसा आश्वासन दिया।
तथा फिलहाल तात्पुरता स्वरूप में मुरूम सड़कों पर बिछाया जाएगा ऐसा उन्होंने कहा नगर सेविका आजरा नसरीन द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य के लिए कुछ दिनों पहले मनपा आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था। तथा परिसर का जायजा लेने की मांग भी की गई थी जिसके मद्देनजर शुक्रवार को मनपा आयुक्त स्वयं नायगाव परिसर में सड़कों का जायजा लिया व उसे जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया इस वक्त उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ खान, सामाजिक कार्यकर्ता जमीर भाई बर्तन वाले तथा अधिकारी व स्थानीय परिसर के नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments