आसमान को छू गए पेट्रोल-डीजल के दाम..!
अकोला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
अकोला-पहले ही महंगाई की मार से जनता परेशान है उसमें केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों मे कि हुई वृद्धी के विरोध मे आज अकोला महानगर कांग्रेस द्वारा शहर मे के सभी पट्रोल पंप पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की गई। तथा पेट्रोल पंप के सामने निषेध आंदोलन किया गया। यह आंदोलन महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबनराव चौधरी के नेत्रुत्व मे आयोजित किया गया था। इस आंदोलन मे कांग्रेस के के सभी पदाधिकारी , कॉन्ग्रेस कार्येकर्ता बड़ी संख्या मे शामिल थे।
जिसमे मनपा विपक्ष नेता साजिद खान पठान , पार्षद पराग कांबले , मो इरफ़ान, आकाश कवदे, देशमुख, समाज सेवक जमिरभाई बर्तन वाली आदि के साथ कांग्रेस के कार्येकर्ताओ ने इस अवसर पर मोदी सरकार के विरोध मे जोरदार नारेबाजी कि व पेट्रोल,डीजल, गैस के दामों मे सरकार ने कि हुई व्रद्धि का निषेध किया।
0 Comments