खदान पुलिस की अवैध गुटखे पर धड़ाकेबाज कार्रवाई
अकोला-स्थानीय सिंधी कैंप कच्ची खोली निवासी कमल मनोहर लाल दुल्हानी उम्र 32 वर्ष की दुकान से सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित सुपारी की अवैध रूप से बिक्री करने की गोपनीय जानकारी पुलिसकर्मी सदाशिव मार्गे को मिली। उन्होंने इसकी जानकारी खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार पुलिस निरीक्षक डीसी खंडेराव को दी। जिसके बाद संबंधित दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से कुल 31 प्लास्टिक के बोरे कीमत अंदाज 93 हजार रुपए का अवैध मुद्दे माल मिलने से उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन खदान में अपराध दर्ज करके जांच शुरू की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम इनके मार्गदर्शन में कार्रवाई को खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार डीसी खंडेराव, पुलिसकर्मी सदाशिव मार्गे, दिलीप उमाले, राजेश वानखेडे, कपिल राठोड, सैनिक गौरव पिंपरीकर ने अंजाम दी।
0 Comments