संभाव्य तिसरी लहर के लिए जिले मे उपाययोजना चलाएं-जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर के निर्देश
अकोला- कोविड-१९ की तिसरी संभाव्य लहर मे बालकों के साथ कोरोना संक्रमण न हुए लोगो को संक्रमण की संभावना दशाई गई है। इसी के मद्देनजर जिले मे उपचार सुविधा, बेड, ऑक्सीजन, टिकाकरण जैसी उपाययोजना चलाने के निर्देश जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने संबंधीतों को दिए। जिल्हा नियोजन सभागृह मे कोविड संदर्भ मे महसूल विभाग की जाएजा बैठक मे वह बोल रहे थे। इसवक्त निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी गजानन सुरंजे, सदाशिव शेलार, बाबासाहेब गाढवे, अभयसिंह मोहिते, तथा सभी तहसिलदार व महसूल विभाग अधिकारी उपस्थित थे। महसूल विभाग के जाएजा बैठक मे जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने निर्देश दिए की, संभाव्य तिसरी लहर के अनुरूप तहसिल स्तर पर कोविडसंबंधी पुर्वतयारी करके कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए आवश्यक उपाययोजना का अवलंब करें। जिले मे निर्माण किए गए ऑक्सीजन प्लांट के कार्य पुरे हुए या नही इसकी शाश्वती ले, बालकों के लिए हर प्राथमिक स्वास्थ्य वेंâद्रोपर बेड आरक्षीत रखे। जिले मे संचारबंदी मे शिथीलता दी गई है। जिसके मद्देनजर अहम स्थानों व बाजारपेठ मे गदीa नही होंगी इसके लिए सख्त उपाययोजना का अवलंब करें। तथा ४५ वर्ष के उपर के सभी दुकानदार, बिव्रेâता, फेरीवाले व व्यापारीयों ने टिकाकरण अथवा जांच करने की खबरदारी ले एवं टिकाकरण करने मे देरी करनेवालो को टिकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। कोविड से विधवा हुई महिलाओं की तलाश करके उन्हें सरकार के संजय गांधी निराधार योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा निवृत्ती वेतन योजना व राष्ट्रीय कुटूंब लाभ योजना अंतर्गत पात्र रहनेवाली महिलाओं को लाभ देने के निर्देश इसवक्त दीए गए।
0 Comments