Header Ads Widget

अकोला एमआईएम का जिलाधिकारी कार्यालय पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन

अकोला एमआईएम का जिलाधिकारी कार्यालय पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन 
अकोला-पेट्रोल डीजल और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की अकोला इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय हल्ला बोलकर अपना निषेध दर्शाया है । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष खासदार बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के आदेश पर पूरे महाराष्ट्र भर में प्रदेश अध्यक्ष खासदार इम्तियाज़ जलील साहब व कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल गफ्फार कादरी साहब की कयादत में आंदोलन हुए इसी कड़ी के बीच अकोला एमआईएम ने महाराष्ट्र महासचिव अब्दुल नाजिम व कार्डिनेटर मोहम्मद रियाजोद्दीन की निगरानी में शहर अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ के नेतुत में आंदोलन करके निवेदन दिया जिसमे मांग की गई है की पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों को कम करके २५ प्रतिशत की छूट दी जाए कारण की पेट्रोल डीज़ल जीवन अत्यावशक वस्तु बन चुका है इंसान इसके बिना अपना जीवन बिता नही सकता और जब पेट्रोल डीज़ल की कीमत में जब इतनी बड़ोतरी होगी तो ये जनता पर बार गुजरता है।  निवेदन देने के दौरान अप्पर कलेक्टर  खडसे से चर्चा हुई जिसमे उन्होंने ने निवेदन को स्वीकारा और उसे ऊपर पहोचाने की जिम्मेदारी ली।निवेदन देने वालो में अब्दुल मुनाफ,मोहम्मद मुस्तफा पहलवान, आसिफ अहमद खान,सय्यद मोहसिन अली,चांद खान,इरफान खान,इमरान खान रब्बानी,नावेद अहमद, उबेद उर रहमान खान,मोहम्मद अतीक,अब्दुल नासिर,मोहम्मद उजैर,हाफिज मजहर खान,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद शोएब,इमरान शाह आदि कार्यकताओं का समावेश था।

Post a Comment

0 Comments

close