जैन धर्म का अपमान करनेवाले अनूप मंडल संगठन को प्रतिबंधीत करे
अकोला- अनेक समाज माध्यमों पर जैन धर्म को टारगेट कर अनाप-शनाप टिप्पणी करनेवाले राष्ट्रद्रोही अनूप मंडल के अनूप मंडल संगठन को प्रतिबंधीत कर धार्मिक विद्वेष फैलानेवाले इस संगठन की सीबीआई जांच करने की मांग सकल जैन समाज ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए निवेदन मे इस अवैध संघटन को प्रतिबंधित करने की मांग की हैं.समुचे देश से विविध जैन समाज संघटन ने प्रधानमंत्री को निवेदन प्रेषित किये. इस निवेदन मे अनूप मंडल का संगठन जैन धर्म के विरोध में अफवाह फैलाकर समाज को बदनाम कर रहा हैं.जैन समाज की ओर से ही देश में भूकंप, बाढ़ एवं विविध प्रकार की आपत्ति आने का आरोप हर समाज माध्यम पर यह संगठन कर धर्म की बदनामी कर रहा है. करोना के संदर्भ में भी जैन धर्म को अपमानित कर धर्म पर कुठाराघात कर रहा है. यह राष्ट्रद्रोही एवं धर्मद्रोही संगठन देशभर में बुराई फैलाकर जैन समाज को बदनाम करने पर तुला है. लिहाजा इस संगठन को स्थाई रूप से प्रतिबंधित कर इस संगठन की सीबीआई जांच करने की मांग सकल जैन समाज के निवेदन मे की हैं.निवासी उपजिलाधिकारी को दिये निवेदन के समय भाजप अल्पसंख्याक जैन मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी शीतलकुमार जैन, रवींद्र जैन,सूनील खाबिया, मदन जैन,रमेश जैन,सुनील जैन, कैलास जैन,चेतन जैन,कपिल जैन ,मोंटू जैन, लोकेश जैन, राजेश जैन, हर्षद जैन, नीलेश जैन समेत बहुसंख्य पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे.
0 Comments