राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से वाडेगांव में आशा स्वयंसेवीकाओं का सम्मान
वाडेगांव:-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की २२वीं वर्षगांठ के अवसर पर बालापुर तालुका के वाडेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा स्वयंसेवीकाओं को बालापुर तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से साड़ी चोली दे कर सम्मानित किया गया। कोरोना काल में आशा वर्कर्स ने हर मरीज के घर का दौरा किया और कम वेतन पर भी उनके उत्कृष्ट कार्य के बदले में उन्हें साड़ी चोली देकर उनके काम की महिमा की गई।
वाडेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण भाऊ काकड़ थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि तालुका अध्यक्ष शिवाजीराव म्हैसने,गोविंदराव कोगदे, संजय सरप, दादाराव मानकर,नारायणराव मानकर,सिकंदर भाई,राजेश सरदार, विष्णू भाकरे,इनके हातों से वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर अफरीद जयपुरी,डॉ अतीक सर,सुनील कोल्हे इनका शॉल नारियल देकर सत्कार किया गया। उसी तरह वंदना इंगळे,कुसुम पवार, सूमिता राजेंद्र इंगळे,वंदना मुरलीधर आखरे,वैशाली रामेश्वर रमचवरे मंजुळा विठ्ठल गोतमारे लक्ष्मी गजानन सोनटक्के संगीता वसंता पातोडे प्रतिभा मनोहर घाटोळ सुनंदा दोबाजी इंगळे सुनीता दिगंबर घोगरे अनीला धर्मराज इंगळे प्रतिभा गजानन राख इंका साळी चोली देकर सत्कार किया गया।
0 Comments