Header Ads Widget

दिग्रस बु में साहसी चोरी दो पहिया वाहन के साथ नकद राशी लंपास

दिग्रस बु में साहसी चोरी दो पहिया वाहन के साथ नकद राशी लंपास
वाडेगांव , (अकोला)- जिले के चान्नी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दिग्रस बु में ७ जून की आधी रात  को चोरी की घटना पेश आई। इस चोरी की घटना का खुलासा मंगलवार को हुआ। गांव के उत्तम पुडलिक गावंडे के घर से  सोने का हार चोरी हुआ और नगद राशी  तथा सुभाष बराटे इनके घर से नगदी पांच हज़ार रुपए की चोरी होने की घटना घटी। उसी तरह  बस स्टैंड क्षेत्र से अजीत ताले इनकी दो पहिया मोटर साइकिल चोरी की गई। गांव की गावंडे नामक महिला के गले से सोने का हार  तोड़ कर चोर ले उडे। जब  महिला की आंख खुली  तो वो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।  ताके वो आवाज़ न करे ऐसी जानकारी सामने सुत्रों द्वारा प्राप्त हुई है। ं साथ ही गांव से खेत की और जाने वाला रास्ते से चोर भाग रहे थे।  लेकिन किसान के खेत के किनारे पर शॉक लगा होने के कारण जोर से आवाज करने के कारण  लोग उठ कर उन्हे पकड़ने की कोशिश की मगर वह वहां से भाग गए।  इस घटना की जानकारी  सुधाकर कराले ,पुलिस पाटिल नितिन कुमार गवई ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने   घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का पंचनामा किया आगे की जांच चान्नी  पुलिस कर रही है।इस चोरी की जांच  पड़ताल के लिए श्वाण पथक, छाप विशेषज्ञ,एल सी बी अधिकारियों व अन्य अधिकारियों की टीम आई थी।ये इस महीने की दूसरी चोरी घटना होने के कारण गांव में डर का माहौल निर्माण हो गया है। पुलिस द्वारा गाव परिसर मे पेट्रोलिंग को बढाकर चोरों पर लगाम लगाने की मांग स्थानीय गाव वासी कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments

close