वाहेगुरु सेवा समिती ने किया डॉ.चौधरी का गौरव
अकोला..करोना संकट मे अपानी कुदरती चिकित्सा प्रणाली से हजारो करोना मरिजो को स्वस्थ करनेवाले विश्र्व प्रसिद्ध डॉक्टर डॉ विश्वरूप रॉय चौधरी का वाहेगुरू सेवा समिती एव सिंधी समाज की ओरसे भावपूर्ण गौरव किया गया. स्थानीय कान्हेरी सरप परिसर के कुदरती निसर्गोपचार केंद्र मे आयोजित कार्यक्रम मे वाहे गुरु सेवा समिती के पदाधिकारी वर्ग ने अपनी उपस्थीती दर्ज कर उन्हे समिती का साफा प्रदान कर गौरव किया.इस अवसार पर करोना का लोगो से जनजागरण कर अनवरत डर निकाल रहे किसान नेता प्रकाश पोहरे का सपत्नीक स्वागत कर उन्हे शुभकामना व्यक्त की गयी. इस कार्यक्रम मे समिती के अध्यक्ष हरीश बनवारीलाल परवानी,उपाध्यक्ष कोडुमल चावला,हरीश मखीजा भगतराम देवानी,चंद्रलाल गुरबाणी,अशोक मनवानी, जसपाल नागरा,घनश्याम जोशी,प्रभजीत सिंह बसेर समेत सिंधी समाज के मान्यवर उपस्थित थे.
0 Comments