मासूम शाह कब्रिस्तान के अंदर की डीपी का नया जंक्शन बॉक्स लगाया गया
सपा के महानगराध्यक्ष महमूद खान पठान के प्रयासों को सफलता
अकोला-प्रभाग क्रमांक 7 के मासूम शाह कब्रिस्तान डीपी जंक्शन बॉक्स खराब होने की वजह से काफी दिनों से लाइन से परेशान हो रहे लोगों को बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही थी जिसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष महमूद खान पठान ने महावितरण कंपनी के शहर विभाग के अधीक्षक को एक पत्र देकर मांग की थी कि प्रभाग क्रमांक सात के मासूम शाह कब्रिस्तान के अंदर की डीपी का जंक्शन बॉक्स खराब हो गया है इसे जल्द से जल्द बदल के लोगों को राहत दी जाए जिसे देखते हुए शहर विभाग के अधीक्षक ने एफसीसी 9 के इंचार्ज फैयाज पाटा साहब को नया जंक्शन बॉक्स लगाने की निर्देश दिए जिसे देखते हुए 9 नंबर सेंटर के इंचार्ज साहब ने मासूम शाह कब्रिस्तान का नया डीपी जंक्शन बॉक्स लगाया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष महमूद खान पठान ने महावितरण कंपनी के शहर विभागीय अधीक्षक साहब और 9 नंबर सेंटर के इंचार्ज फैयाज पाटा का समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रिया अदा किया।
0 Comments