Header Ads Widget

आदिनाथ नवलखा नवकार मंडल को मिली राष्ट्रीय ट्रॉफी

आदिनाथ नवलखा नवकार मंडल को मिली राष्ट्रीय ट्रॉफी 
अकोला... राष्ट्रीय स्तरपर नित्य भगवान पार्श्वनाथजी के नवकार मंत्र की 2 माला जपकर बारा वर्ष मे कुल नऊ लाख नवकार मंत्र के जाप का  समाज मे राष्ट्रिय किर्तीमान स्थापित कर चुकी स्थानीय अकोला आदिनाथ नवकार मंडल की टीम को राष्ट्रीय स्तर की ट्रॉफी 2020 प्राप्त हुई हैं.नवलखा नवकार जाप मंडल की स्वर्णजयंती,पू गुरुदेव जयदर्शन विजयजी मसा.का 31 वा वार्षिक दिक्षा दिन तथा अकोला नवकार मंडल के ग्यारवे वर्धापन दिन के पर्व पर स्थानीय जुना भाजी बाजार परिसर के श्री आदिनाथ जैन श्र्वेतांबर मंदिर मे यह ट्रॉफी वितरण कार्यक्रम बडे भक्तिभाव से संपन्न हुवा.कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमती इंदूमती नीतीलाल शहा परिवार था. इस समय अकोला आदिनाथ नवलखा नवकार जाप मंडल के पदाधिकारीयो को श्रीमती इंदुमती शहा,भरत भाई, शाह,पार्थ शहा के
 हाथो ट्रॉफी २०२० प्रदान कर टीम का सम्मान किया गया. नित्य नवकार मंत्र का दो बार जाप करनेवाले इस मंडलनें नऊ लाख जाप का उद्दिष्ट रखकर करोना  काल मे सर्वाधिक जाप इस मंडल ने करने की जानकारी इस समय दी गयी.महिला, पुरुष भक्तो के उपस्थिती मे संपन्न इस ट्रॉफी पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम मे बालिका हर्शवी शहा,खुशी शहा ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर परिसर मे भक्तिभाव उत्पन्न किया. इस बहारदार भक्ती कार्यक्रम का संचालन सौ प्रतिभा मेहता,सौ नीता वसा,सौ.यामिनी शाह ने तथा  आभार प्रदर्शन पार्थ शहा ने किया.कार्यक्रम मे आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के अध्यक्ष मणिलाल लापशीया,देवेंद्र शहा, शैलेश शाह,प्रकाश भंडारी,मुकेशभाई कोरडीया,राजू भंडारी,लॅबेन लॅब के भरतभाई शहा,पार्थ शाह,संभवनाथ जैन मंदिर के स्वप्निल शाह,वासुपुज्य जैन मंदिर के राजेश शहा, मनोज शाह,ईश्वर शाह,मयूर शाह, हितेश शाह,हितेश मेहता, रश्मी शहा, मोहित मेहता,दिलीप शाह,
महिला मंडळाच्या पदाधिकारी नीता शहा, प्रतिभा मेहता, निता वसा,यामिनी शाह, नेहा दोशी,ज्योती शाह,प्रीती मेहता समेत बहुसंख्य महिला पुरुष एव बच्चे कंपनी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close