Header Ads Widget

जब पालकमंत्री बच्चू कडू पहुंचे भेस बदलकर...!

जब पालकमंत्री बच्चू कडू पहुंचे भेस बदलकर...! 
अकोला-  जिले के पालक मंत्री ओमप्रकाश ऊर्फ बच्चू कडू ने आज भेस बदलकर अकोला व पातुर मे सरकारि कार्यालयो मे जाकर कामकाज कि पडताल कि , आज पालक मंत्री बच्चू कडू अकोला मनपा मे भेस बदलकर प्रहार द्वारा घर कुल योजना के लिए आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओ मे शामिल भी हुए बाद मे वे मनपा आयुक्त नीमा अरोरा के कार्यालय मे पहुंचे , मुस्लिम भेस मे वे आयुक्त कक्ष मे पहुँचे खुद का नाम युसूफ खान बताया , तब आयुक्त कार्यालय मे मौजूद नहीं थी वे सीधे उनके पी ए के पास पहुंचे व आयुक्त से मिलकर उन्हें निवेदन देने का कारण बताया, पी ए ने हमेशा कि तरह आयुक्त कार्यालय मे नहीं है आप बाद मे दोपहर को आओ ऐसा कहा , बाद मे पालक मंत्री बच्चू कडू वहाँ से निकल कर सीधे पातुर् मे पहुंचे वहाँ उन्होंने मुस्लिम भेस मे हि पातुर नगर पालिका मे कार्यालय मे जाकर फेर फटका मारा, बाद मे वे पातुर के चौराहे पर स्थित कैलाश व एस बी पान सेंटर पर गए वहाँ उन्हें गुट्खा कि मांग कि , पान सेंटर वालों ने तुम्हें जितना गुट्खा चाहिए उतना मिलेगा ऐसा जवाब दिया।
 बाद मे वे तहसील कार्यालय मे पहुंचे वहाँ राशन कार्ड बनाना है ऐसा कहा तब उन्हें संबंधित आधिकारी ने ऑन लाइन आवेदन देने कि बात कहीं , वहाँ से वे एक राशन दुकान मे पहुंचे वहाँ राशन के चावल कि मांग कि तब राशन दुकानदार ने उन्हें राशन कार्ड कि मांग कि , वहाँ से वे सीधे वापस अकोला पहुंचे , तब तक पालक मंत्री बच्चू कडू  के मुस्लिम भेस मे आकर कामकाज कि पडताल करने कि भनक सरकारि कार्यालयो मे के अधिकारीयो को लग गई , जिस से सभी सरकारी विभाग मे खल बलि मच गई , पालक मंत्री के इस भेस रूपांतर की कि आज दिन भर अकोला , पातुर् व् जीले मे चर्चा रही ,

Post a Comment

0 Comments

close