अकोला समेत १४ जिला परीषद व २८ पंचायत समितीयों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषीत
अकोला : जिल्हा परीषद एवं उसके अंतर्गत आनेवाली पंचायत समितीयों मे रिक्त हुए पदों के उपचुनाव कार्यक्रम घोषीत किया गया है। जिसके चलते जिला परिषद मे दानापुर, अडगांव बु., तळेगाव बु. अकोलाखेडा, कुटासा, लाखपुरी, बपोरी, घुसर, कुरणखेड, कानशिवणी, अंदुरा, देगांव, दगडपारवा एवं शिर्ला इन १४ चुनाव विभाग के व पंचायत समितीयों मे हिवरखेड, अडगाव बु., वाडी अदमपूर, भांबेरी, प्रिंप्री खु., अकोलखेड, मुंडगांव, रौंदळा, लाखपुरी, ब्रम्ही खु., माना, कानडी, दहिहंडा,घुसर, पळसो, कुरणखेड, चिखलगांव, निमकर्दा, पारस भाग-१, देगांव, वाडेगाव भाग-२, दगडपारवा, मो?्हळ, महान, पुनोती-बु, शिर्ला, खानापूर व आलेगांव इन २८ निर्वाचक गणों के लिए उपचुनाव लिया जाएगा।उपचुनाव कार्यक्रम घोषीत होने के बाद से चुनाव के परिणाम घोषीत हुए तक संबंधीत मतदाता क्षेत्र मे आचारसंहिता लागू रहेंगी। राज्य चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रम अनुसार चुनाव की तारीखों की सुचना व चुनाव का कार्यक्रम जिलाधिकारी मंगलवार दि. २९ जून को घोषीत करेंगे।इस चुनाव के के लिए संकेत स्थलपर नामनिर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारीयों ने स्वीकारने का समयावधी यह मंगलवार दि. २९ जून से सोमवार दि. ५ जुलाई २०२१ है। सुबह r ११ से दोपहर तीन बजे तक नामांकन स्वीकारे जाऐंगे। नामांकन पत्र की छटनी वं उनपर निर्णय देना यह मंगलवार दि. ६ जुलाई को सुबह ११.०० बजे से तथा वैध उमेदवारो की सुची प्रकाशित करने की दि. ६ जुलाई, नामांकन पत्र का स्विकार करने सबंधी अथवा वह नामंजूर करने संबंध मे चुनाव आयोग निर्णय अधिकारी ने दीए हुए निर्णय के खिलाफ जिला न्यायधिश के पास अपील करने की आखरी तारीख शुक्रवार दि. ९ जुलाई २०२१ रहेंगी।
0 Comments